Brij bhusan case : राजधानी दिल्ली का जंतर- मंतर अब भारी हलचल का केंद्र बनने वाला है। दरअसल, यहां पंजाब और पंजाब के आसपास के क्षेत्र से बडी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। ये किसान यहां पहले से धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आ रहे हैं। बता दें कि पहलवान WFI चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। ऐसे में अब पहलवानों को पंजाब के किसानों का समर्थन मिलने लगा है। हालांकि पहलवानों ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बता दें कि दिल्ली और हरियाणा की कुछ महिला पहलवानों ने WFI चीफ बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस केस में अब तक नहीं हुई कार्रवाई को लेकर पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं।
सोमवार को करीब 11 बजे से ही किसानों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। किसानों ने पुलिस के बैरिकेट्स भी तोड़ दिए। पुलिस हालांकि स्थिति को संभालने के लिए मुस्तैद हो गई है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले राकेश टिकैत और कुछ दूसरे किसान नेता भी पहलवानों से मिल चुके हैं। अब किसानों के दिल्ली पहुंचने पर माना जा रहा है कि अब पहलवानों को किसानों का समर्थन मिल रहा है।
Edited by navin rangiyal