'कवच' से अब नहीं होगी 2 ट्रेनों में टक्कर, रेलमंत्री व अधिकारियों की मौजूदगी में होगा परीक्षण

शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (15:08 IST)
नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में ट्रेन हादसों की संख्या में कमी आई है। लेकिन इसके बावजूद कई बार हादसे का खतरा बना रहता है। इन दुर्घटनाओं में सबसे आम है ट्रेन का पटरियों से उतरना और फिर सीधी टक्कर। लेकिन रेलवे की नई तकनीक 'कवच' से अब 2 ट्रेनों के बीच कभी भी सीधी टक्कर नहीं होगी।

ALSO READ: खुशखबर, होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, इन रूटों पर चलेंगी स्‍पेशल ट्रेनें...
 
Koo App
आखिर क्या है ये तकनीक? सुरक्षा प्रणाली 'कवच' अपने देश में तैयार किया गया है। इसका परीक्षण 4 मार्च को सिकंदराबाद में किया जाएगा। इस दौरान 2 ट्रेनें पूरी स्पीड के साथ विपरीत दिशा से एक-दूसरे की तरफ बढ़ेंगी। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रेन में रेलमंत्री सवार होंगे तो दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मौजूद रहेंगे। लेकिन 'कवच' के कारण ये दोनों ट्रेन टकराएंगी नहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी