तालिबानी संकट पर दिल्ली में होगी एनएसए की बैठक, पाकिस्तान को भी मिला न्योता

रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (10:07 IST)
नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पाकिस्तान और रूस को भी आमंत्रित किया गया है।
 
इस बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे। इसमें चीन, ईरान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को भी आमंत्रित किया है। हालांकि इसमें तालिबान को नहीं बुलाया गया है।
 
बैठक में अफगानिस्तान में मानवीय संकट और मानवाधिकारों के मसले पर बातचीत होगी। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर भी चर्चा की जाएगी।
 
रूस ने भी 20 अक्तूबर को मॉस्को में इसी तरह का सम्मेलन रखा है। इसमें भारत के साथ-साथ उसने तालिबान को भी बुलाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी