बहुत व्यस्त होगी ओबामा की भारत यात्रा

शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (08:07 IST)
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत यात्रा का कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त होगा और रविवार को शुरू हो रही उनकी तीन दिन की यात्रा में राजनीतिक से लेकर आर्थिक और अकादमिक आयोजन शामिल होंगे।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति पत्नी मिशेल ओबामा और एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 25 जनवरी को भारत पहुंचेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पेंटागन और व्हाइट हाउस के आला अधिकारी शामिल होंगे। उनके भारत दौरे के दौरान उर्जा और कोयला मंत्री पीयूष गोयल मिनिस्टर-इन-वेटिंग होंगे।
 
ओबामा के यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सामान्य रूप से इस तरह की राजकीय यात्राओं की तरह ही राष्ट्रपति के आगमन पर राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक समारोह में उनका स्वागत किया जाएगा। ओबामा राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।
 
इस तरह की यात्राओं के प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओबामा हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दोपहर भोज पर बातचीत करेंगे। शाम को ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। मुखर्जी उनके सम्मान में रात्रिभोज देंगे।
 
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद ओबामा यहां राष्ट्रपति के ‘एट होम’ समारोह में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद वह प्रधानमंत्री के साथ उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे।
 
27 जनवरी को रेडियो पर मोदी के साथ ‘मन की बात’ करने के अलावा ओबामा सुबह कुछ चुनिंदा लोगों को संबोधित कर सकते हैं।
 
इसी दिन ओबामा अपनी पत्नी के साथ आगरा जाकर ताज महल देख सकते हैं। इसके बाद वह नई दिल्ली लौटेंगे और यही से स्वदेश रवाना होंगे। ओबामा दो बार भारत यात्रा पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें