तीन साल के बाद मिला ऑफर लेटर और फिर...

सोमवार, 25 मई 2015 (17:03 IST)
हाल ही में एक मुस्लिम युवक को एक कंपनी के द्वारा उसके मुस्लिम होने की बिनाह पर नौकरी ना देने का मामला प्रकाश में आया था। इस मुद्दे जैसा ही एक और ऐसा मुद्दा प्रकाश में आया है। 
जी हां यह मु्द्दा जुड़ा है एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट से जिसे 2011 में एचसीएल कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट में सिलेक्ट किया था। लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद उसे कंपनी ने अपनी ओर से बुलावा नहीं भेजा, लेकिन ठीक 3 साल बाद कंपनी ने कैंपस उसे ऑफर लेटर भेजा। 
 
गुरुवार को फेसबुक पर यह ऑफर लेटर डाला गया। इस ऑफर लेटर में उस लड़की ने कंपनी का ऑफर लेटर ठुकराने के कारण दिए हैं। 
 
दरअसल एचसीएल ने 3 साल के बाद शिवानी नाम की कैंडीडेट को ऑफर लेटर भेजा था। उन्हें तीन साल पहले एचसीएल ने कैंपस प्लेसमेंट में सिलेक्ट किया था। हद तो तब हो गई जब कंपनी ने ऑफर लेटर में पूछा कि वह इसका जवाब 3 दिन के अंदर दे।    
 
इस बात से क्षुब्ध शिवानी ने कंपनी का ऑफर मना ही नहीं किया बल्कि कंपनी पर जम कर बरसी। शिवानी को 2011 में कैंपस प्लेसमेंट में 40 और स्टूडेंट्स के साथ सिलेक्ट किया गया था। जैसा कि उसे पहले से ही एचसीएल में सिलेक्ट कर लिया गया था उसे दूसरी कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव में नहीं बैठने दिया गया।   
 
शिवानी ने बताया कि इतने समय बाद वह भूल चुकी थी कि कभी एचसीएल ने उसे कैंपस में सिलेक्ट किया था। शिवानी ने बताया कि एचसीएल ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी भी नहीं मांगी। जब से यह पोस्ट फेसबुक पर डाली गई है तब से हजारों लाइक और सैकड़ो शेयर इसे मिल चुके हैं।      
 
यह पहली दफा नहीं है जब इस तरह की गड़बड़ी एचसीएल की रिक्रूटमेंट प्रोसेस में देखी जा रही है। इसके पहले भी 2013 में भी इस तरह की गड़बड़ियां देखने को मिली थी, और स्टूडेंट्स ने इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें