निर्विरोध लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिड़ला के बारे में मोदी का बड़ा खुलासा

बुधवार, 19 जून 2019 (11:23 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा से दूसरी बार सांसद बने ओम बिड़ला को बुधवार को निर्विरोध लोकसभा का स्पीकर चुना गया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों ने ओम बिड़ला के नाम का समर्थन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका ध्वनि मत से सभी सांसदों ने अनुमोदन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के अधीर रंजन समेत कई नेता ओम बिड़ला को स्पीकर के आसन तक ले गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिड़ला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि ओम बिड़ला आज कोटा की शान बढ़ा रहे हैं। बिड़ला जी ने एक व्रत लिया था कि कोटा में कोई भूखा नहीं सोएगा और वे एक प्रसादम नाम की योजना चलाते हैं जो आज भी चल रही है।

उन्होंने कहा कि जब गुजरात में भयंकर भूकंप आया, तब बहुत लंबे समय तक वे कच्छ में रहे, अपने इलाके के युवा साथियों को लेकर आए और पीड़ितों की सेवा का काम किया।
 
पीएम मोदी ने कहा, 'सार्वजनिक जीवन में विद्यार्थी काल से आपने छात्र राजनीति का नेतृत्व किया है और तब से आप बिना ब्रेक के समाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। बीजेपी से जुड़ने से पहले आपने संगठन में काफी काम किया है। कोटा आज शिक्षा का काशी बन गया है और आप वहीं से चुनकर आते हैं। कोटा का विकास आपके योगदान से ही हुआ है।' 
 
मोदी के बाद सभी सांसदों ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने 8 बार इंदौर से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन के स्थान पर लोकसभा अध्यक्ष का पदभार संभाला।
 
ओम बिड़ला साल 2014 में 16वीं लोकसभा के चुनाव में पहली बार सांसद बने। फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में वे दोबारा इसी सीट से सांसद चुने गए। इससे पहले 2003, 2008 और 2013 में कोटा से ही विधायक बने। इस तरह वे 2 बार विधायक और 3 बार सांसद रह चुके हैं।
 
साल 2014 में उन्हें सदस्य, याचिका समिति, सदस्य, ऊर्जा संबंधी स्थाई समिति और सदस्य, सलाहकार समिति, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी