भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मोदी सरकार के दौरान कोई आतंकी हमला न होने का दावा करने के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने रक्षामंत्री पर सवाल दागे हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि क्या रक्षामंत्री पठानकोट और उरी हमलों को भूल गई हैं? क्या उन्होंने पाक को क्लीनचिट दे दी है।
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने रक्षामंत्री के इस दावे को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने रक्षामंत्री के बयान पर ट्वीट किया। पटेल ने लिखा, रक्षामंत्री के इस चौंकाने वाले दावे को सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ कि मई 2014 के बाद से कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि पिछले 55 महीनों में पठानकोट, अमरनाथ यात्रा, उरी और अन्य जगहों पर हुए आतंकी हमलों में 400 से अधिक जवानों ने अपनी जान गंवाई है।