नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर भाजपा का बिग शो

शनिवार, 23 मई 2015 (14:09 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार के एक साल पर भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरुण जेटली द्वारा मोदी सरकार की एक ओर जहां उपलब्धियों को बताया गया। वहीं, अनंत कुमार ने भाजपा द्वारा 25 और 26 मई को किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा जन कल्याण पर्व मनाएगी। 26 से 31 मई तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को मथुरा में जनसभा और 26 मई को किसान रैली शुरू करेंगे। इस दौरान सरकार के कामकाज से लोगों को अवगत कराने के लिए भाजपा 200 बड़ी रैलियां और 5,000 जनसभाएं करेगी। योजनाओं के लिए मेला लगाएगी भाजपा।

अमित शाह 26 मई को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 26 मई को नरेंद्र मोदी किसान चैनल की शुरुआत भी करेंगे।

गौरतलब है कि 16 मई को चुनाव परिणामों के बाद देश 30 साल भारत भारत को एक स्थित सरकार मिली। पिछले वर्ष संपन्न चुनाव के परिणामों से आई भाजपा के नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीति की दिशा बदल दी। राजीव गांधी सरकार के बाद पहली बार केंद्र में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 26 मई को इस सरकार का एक वर्ष पूरा हो रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें