उल्लेखनीय है कि मुंबई हाई देश का सबसे बड़ा तेल क्षेत्र है। अभी यहां से रोजाना 2,05,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होता है। अब नई खोज से 2 साल से भी कम समय में अतिरिक्त उत्पादन क्षमता को जोड़ा जा सकेगा।
अधिकारी ने कहा कि सभी 9 क्षेत्रों की जांच की गई है और सभी में हाइड्रोकार्बन की मौजूदगी पाई गई है। नौवें क्षेत्र में 3,300 बैरल तेल पाया गया है। ओएनजीसी इस खोज पर आगे और जांच-पड़ताल कर रही है और इस बारे में उसने नियामकीय निकाय हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय को सूचित किया है।