मुंबई। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिर्डी के प्रख्यात साई बाबा मंदिर के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से दर्शन और आरती के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करने को कहा है, ताकि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर भीड़ से बचा जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार, ऑनलाइन पास के फैसले को 14 जनवरी से लागू किया जाएगा।एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से पास प्राप्त किए जा सकते हैं और इससे मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और खासतौर पर गुरुवार को, सप्ताहांतों में, विशेष पर्वों पर और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में इससे सहायता मिलेगी।