ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (18:43 IST)
ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍याओं से ताल्‍लुक और अफेयर। कुछ ऐसे ही शब्‍दों के इर्दगिर्द सिमटी हुई है
रिप्पलिंग के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर और उनसे अलग हो चुकी उनकी पत्‍नी दिव्‍या शशिधर की कहानी। यह एक हाईप्रोफाइल मामला है, जिसमें अलग हो चुके पति पत्‍नी बेटे की कस्‍टडी की लडाई लड रहे हैं। बता दें कि रिप्पलिंग के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर की संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है।

पत्नी दिव्या शशिधर ने अपने पति रिप्पलिंग के सह-संस्थापक प्रसन्ना शंकर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनमें उन्हें ओपन मैरिज के लिए मजबूर करना, वेश्याओं के साथ संबंध बनाना और उनके साथ दुर्व्यवहार करना और सेक्‍स की  लगातार डिमांड करना शामिल है। उधर शंकर का आरोप है कि पत्‍नी का अफेयर है तो दूसरी तरफ पत्‍नी भी उन पर कई आरोप लगा रही है, कुल मिलाकर दोनों ने एक दूसरे पर आरोपों की झडी लगा दी है।

क्‍या है दिव्‍या के आरोप: दिव्या शशिधर ने अपने आरोपों में कहा है कि प्रसन्ना शंकर ने उन्हें ओपन मैरिज के लिए मजबूर किया, जिसमें उन्होंने अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने की अनुमति दी। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया है कि शंकर ने वेश्याओं के साथ संबंध बनाए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्‍होंने यह भी कहा कि शंकर काफी व्‍यस्‍त होने के बाद भी उनसे लागातार सेक्‍स की डिमांड करता था।

शंकर ने क्‍या कहा इंटरव्‍यू में : शंकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया कि पुलिस उनकी गतिविधियों को ट्रैक कर रही थी, जो कि अवैध है। शंकर ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी दिव्या शशिधर का विवाहेतर संबंध था, जो कि उनके बेटे की कस्टडी के लिए लड़ने की कोशिश के दौरान हुआ था।

ओपेन मैरिज, कैमरा और दर्दनाक सेक्‍स : सैन फ्रांसिस्को स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक शशिधर पर ओपेन मैरिज शादी करने का दबाव बनाया गया और उनकी जासूसी करने के लिए उनके घर में छिपे हुए कैमरे लगाए। शशिधर ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपने पति के लिए अपना करियर छोड़ दिया। शशिधर ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे बुरा सपना था। 2016 में बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद शंकर ने उन्हें दर्दनाक सेक्स के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो शंकर ने परिणाम भुगतने की धमकी दी। प्रसन्ना मेरे पास आकर कहते थे। देखो, सेक्स मेरे लिए एक मूलभूत ज़रूरत है। तुम्हें यह करना ही होगा। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि तुम्हें कितना दर्द हो रहा है।

वेश्याओं की लत और प्रताडना : शशिधर ने कहा कि वह मुझसे कहते थे कि यदि तुम ऐसा नहीं करोगी, तो मैं बाहर जाकर यह काम करूंगा। रिपोर्ट में शशिधर को दिसंबर 2019 में भेजे गए एक ईमेल का हवाला दिया गया है, जिसमें शंकर ने उन्हें कई वेश्याओं से संपर्क कर फोटो और रेट मांगने के बारे में बताया था।

मुलाकात, डेटिंग और फिर : बता दें कि शंकर और शशिधर की मुलाकात 2007 में हुई थी। दो साल बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की। शंकर और शशिधर दोनों ही मेधावी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल की थी। शंकर सिलिकॉन वैली में एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बनाने में काम कर रहे थे। इस दौरान, उन्होंने और शशिधर ने एक लंबी दूरी का रिश्ता बनाए रखा, जो कई सालों तक चला। शशिधर ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त की थी, और 2013 में वे फिर से मिले, जब शशिधर नीदरलैंड में शेल के लिए काम कर रही थीं। शशिधर के परिवार की आशंकाओं के बावजूद, उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

सेक्स की डिमांड से परेशान : पत्‍नी शशिधर ने अपनी गवाही में कहा कि जब शंकर घर वापस आता था, तो वह अपने लैपटॉप के साथ बैठ जाता था और उनके पास बहुत कम समय होता था। उन्होंने आरोप लगाया कि शंकर हमेशा उनसे सेक्स की मांग करता था, भले ही उनके पास कम समय होता था, वो हमेशा सेक्‍स को प्रिफर करता था।

शंकर का आरोप, पत्नी का अफेयर है : शंकर ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा था, जिसके बाद नौबत तलाक तक आ पहुंची। उन्होंने दावा किया कि वे तलाक के समझौते की शर्तों पर बातचीत कर रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी इससे नाखुश थी। उनकी पत्नी ने उनके छोटे बेटे का अपहरण कर लिया और उसे अमेरिका ले गई, जिससे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, अमेरिकी अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

9 करोड़ का भुगतान और बेटे की कस्‍टडी : शंकर ने 2017 में अपने स्टार्टअप रिपलिंग की सह-स्थापना की, जिसने व्यवसायों को मानव संसाधन, उपकरण और वित्त चलाने के लिए एक एकल मंच प्रदान किया। उनके सहकर्मियों ने उन्हें कोडिंग का देवता और बेहद अच्छा इंजीनियर बताया। लेकिन उनकी पत्नी ने दावा किया कि वे घर के प्रति लापरवाह थे। शशिधर ने दावा किया कि शंकर एक पति और पिता के रूप में बहुत लापरवाह थे। समझौते की शर्तों के अनुसार शंकर को अपनी पत्नी को लगभग 9 करोड़ 4.3 लाख रुपए प्रति माह का भुगतान करना था। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद शशिधर ने चेन्नई आने और अपने बेटे की कस्टडी लेने के लिए उनसे बातचीत की। लेकिन दोनों के बीच तनाव बढ़ गया क्‍योंकि उनकी पत्नी ने समझौते पर हस्‍ताक्षर करने से इनकार कर दिया। इसके बाद शंकर ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और कहा कि वह अपने बेटे की कस्टडी तभी देंगे जब उनका पासपोर्ट लॉकर में जमा हो जाएगा। अपने संगीत आरोप प्रत्‍यारोप की वजह से यह हाई प्रोफाइल केस इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी