राजनाथ सिंह ने राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों का बायोमेट्रिक ब्योरा एकत्रित करने को कहा

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (17:06 IST)
कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्यों से रोहिंग्या शरणार्थियों की पहचान कर उनका बायोमेट्रिक ब्योरा एकत्र करने को कहा गया है।
 
 
राज्यों द्वारा एकत्र रिपोर्टों को केंद्र राजनयिक माध्यम से म्यांमार सरकार को भेजेगी। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिंह ने यहां अंतरराज्यीय संबंधों और माओवादी समस्या सहित सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी इस बैठक में शामिल हुए। ओडिशा की ओर से इस बैठक में वित्तमंत्री शशिभूषण बेहरा ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्यों को केंद्रीय बलों की आवश्यकता है जिसे केंद्र आवश्यकता अनुसार मुहैया कराएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी