भारत द्वारा राहत सामग्री भेजने के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि भारत सहायता भेज रहा है। लेकिन, इसराइल कह रहा है कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। हम राफा के माध्यम से गाजा को सहायता भेजने के बारे में बात कर रहे हैं। हमारे विमान जा चुके हैं। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करते हैं कि वह पहले वहां संघर्षविराम कराएं। गाजा में संघर्षविराम कराएं और वहां एक मानवीय गलियारा खुलवाएं।
उन्होंने कहा कि गाजा में 50,000 महिलाएं गर्भवती हैं और अस्पतालों में बिजली, ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जी20 के प्रमुख के तौर पर देश के प्रधानमंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी है कि वह संघर्षविराम कराएं और वहां एक मानवीय गलियारा खुलवाएं, ताकि, फिलिस्तीन के लोगों को राहत मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।