उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- जम्मू कश्मीर में आतंकवाद ले रहा आखिरी सांस...

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (00:58 IST)
Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति काफी सुधरी है क्योंकि यहां आतंकवाद आखिरी सांस ले रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय के कर्मियों को आवास सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें घाटी में सस्ती दरों पर जमीन दी जाएगी।
 
सिन्हा ने जम्मू शहर के बाहरी इलाके में माता भद्रकाली मंदिर पर कश्मीरी पंडितों को संबोधित करते हुए कहा, दस साल पहले यहां जैसी सुरक्षा स्थिति थी, उसकी तुलना में अब यहां बहुत ही अच्छी सुरक्षा स्थिति है। विश्वास के साथ मैं कह सकता हूं कि आतंकवाद अपनी आखिरी सांस ले रहा है। उन्होंने कहा कि अतीत में आतंकवादियों ने इस समुदाय के मन में भय पैदा करने के लिए कमजोर कड़ियों को निशाना बनाया।
 
उन्होंने कहा, पड़ोसी देश पूरा प्रयास कर रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का साया बना रहे। हम कश्मीरी पंडितों एवं अल्पसंख्यकों समेत उन सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं जिन पर संभावित खतरा है। पुलिस और सुरक्षाबल इस लक्ष्य की दिशा में अथक कार्य कर रहे हैं।
 
जम्मू स्थित माता भद्रकाली मंदिर में महानवमी मनाई गई जिसमें उपराज्यपाल तथा जम्मू के विभिन्न हिस्सों से कश्मीरी पंडितों ने हिस्सा लिया। सिन्हा ने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय से आने वाले सरकारी कर्मियों को आवास की खातिर श्रीनगर में सब्सिडी युक्त दरों पर जमीन दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि यह व्यवस्था तेजी से हो। हमारा प्रशासन एवं कार्यालय इस समुदाय की वाजिब चिंताओं के समाधान के वास्ते उनके लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडित समुदाय के कर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है तथा आवंटन तेजी से किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, पूरे कश्मीर में ऐसे स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को सौंपा गया है और हमें उस पर त्वरित जवाब की आशा है जिसके बाद क्रियान्वयन होगा।(भाषा) Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी