चिदंबरम ने रेल परिचालन अनुपात पर खड़े किए सवाल

शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (16:30 IST)
नई दिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि 2017-18 में भारतीय रेल के परिचालन अनुपात से इसके प्रबंधन की व्यापक विफलता का पता चलता है। भारतीय रेल की कमाई और खर्च का अनुपात परिचालन अनुपात होता है।
 
 
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय रेल का परिचालन अनुपात 2017-18 में क्या है? क्या हाल के वर्षों में यह सबसे खराब अनुपात नहीं है? उन्होंने कहा कि क्या यह सच है कि परिचालन अनुपात 100 फीसदी के पार चला गया है? क्या यह सही नहीं है कि खातों को इस तरह से दिखाया जा रहा है कि रेल का परिचालन अनुपात 100 फीसदी से थोड़ा कम है?
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर परिचालन अनुपात 100 फीसदी के करीब हो गया है या 100 फीसदी के पार चला गया है तो यह भारतीय रेल की व्यापक विफलता का द्योतक है।
 
खबरों के मुताबिक 2017-18 में रेल का परिचालन अनुपात 98.5 फीसदी हो सकता है, जो 2000-01 के बाद से भारतीय रेल का सबसे खराब प्रदर्शन है। 2000-01 में यह 98.3 फीसदी था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी