फसल बीमा योजना से कंपनियों ने कमाया मोटा मुनाफा : चिदंबरम

बुधवार, 14 नवंबर 2018 (23:35 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि फसल बीमा योजना से बीमा कंपनियों ने मोटा मुनाफा कमाया, हालांकि इस बारे में पार्टी ने पहले ही आगाह कर दिया था।
 
 
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि जैसे कि हमने पहले आगाह किया था, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को तैयार ही ऐसे किया गया था कि किसानों की कीमत पर बीमा कंपनियों को मुनाफा हो। 2016-17 में बीमा कंपनियों ने 6,460 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को लूटा गया। 
 
पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि 2017-18 में बीमा कंपनियां 8000-9000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमा सकती हैं। क्या यह हैरानी की बात है कि 84 लाख किसान इस योजना से अलग हो गए हैं? इनमें से ज्यादातर किसान मध्यप्रदेश और राजस्थान से हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी