पी चिदंबरम के बेटे कार्ती की कंपनी पर ईडी और आयकर का छापा

मंगलवार, 1 दिसंबर 2015 (15:10 IST)
चेन्नई। यूपीए सरकार में वित्तमंत्री रहे चुके कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की कंपनी वासन ग्रुप के कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने एक साथ छापे छापे मारे हैं। छापे की कार्रवाई उनके निवास पर भी हुई है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 2012 में चिदंबरम के बेटे पर कई आरोप लगाए थे, जिनमें प्रमुख आरोप यह था कि 1.5 लाख शेयर कार्ति की कंपनी में ट्रांसफर किए हैं। 
आयकर अधिकारियों के अनुसार छापों का यह मामला एयरसेल-मैक्सिस मामले में कार्ति चिदंबरम की मनीलॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ा है।
 
चेन्नई में कार्ती की कंपनियों और वासन ग्रुप के दफ्तरों पर छापे पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि एयरसेल-मैक्सिस केस में ईडी और आईटी जांच कर रही है। इसी सिलसिले में यह छापेमारी की गई है। 
 
बताया जा रहा है कि दोनों ही एजेंसियां कंपनी से मिले कागजातों को खंगाल रही है। इसमें पैसे के गलत लेनदेन का आरोप है। 

ईडी और आयकर के छापों के बाद पी. चिदंबरम ने यह कहा : अपने पुत्र कार्ती के घर और दफ्तरों में ईडी व आयकर विभाग के छापों के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा ‍कि सरकार यदि मुझे 'टारगेट' करना चाहती है सीधे मुझे करे। मैं और मेरा बेटा इस तरह के हमले झेलने के लिए तैयार हूं।'

वेबदुनिया पर पढ़ें