उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने 3 फरवरी 2013 को दया याचिका खारिज कर दी। अफजल गुरु को 6 दिन बाद 9 फरवरी 2013 को फांसी दे दी गई। मैं 1 दिसंबर, 2008 से 31 जुलाई 2012 तक गृहमंत्री था। चिदंबरम ने बताया कि पूरी अवधि के दौरान, दया याचिका राष्ट्रपति के समक्ष लंबित थी। कानून यह है कि दया याचिका का निपटारा होने तक मौत की सजा नहीं दी जा सकती।(भाषा)