Rahul Gandhi on Indian Economy : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सब जानते हैं कि भारत एक डेड इकोनॉमी है तथा भाजपा ने यह स्थिति पैदा की है। उन्होंने यह दावा भी किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता ट्रंप की शर्तों पर होगा और प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे। ALSO READ: ट्रंप का टैरिफ अटैक, क्या होगा भारत पर असर
ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और रूस अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
अमेरिकी राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद अर्थव्यवस्था है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने तथ्य सामने रखा है।
उन्होंने कहा कि क्या आपको मालूम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक बर्बाद अर्थव्यवस्था है। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। आप लोग (मीडिया) हैरान क्यों लग रहे हैं?
THE INDIAN ECONOMY IS DEAD.
Modi killed it.
1. Adani-Modi partnership
2. Demonetisation and a flawed GST
3. Failed “Assemble in India”
4. MSMEs wiped out
5. Farmers crushed
Modi has destroyed the future of Indias youth because there are no jobs.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि भारत के सामने आज मुख्य मुद्दा है कि इस सरकार ने हमारी आर्थिक नीति को तबाह कर दिया, हमारी रक्षा नीति को तबाह कर दिया और हमारी विदेश नीति को तबाह कर दिया। वे देश को रसातल में ले जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति (गौतम) अदाणी के लिए काम करते हैं। सारे छोटे कारोबार खत्म कर दिए गए।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि आप देख लीजिएगा, यह समझौता होगा। ट्रंप तय करेंगे कि यह समझौता कैसे होगा और मोदी वहीं करेंगे जो ट्रंप कहेंगे।
उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी शानदार विदेश नीति है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है। पूरी दुनिया में आप प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं तो पाकिस्तान की एक भी देश निंदा नहीं करता है। ये लोग (मोदी सरकार) देश को कैसे चला रहे हैं। इन्हें देश चलाना नहीं आता है। पूरी तरह ऊहापोह की स्थिति है।
प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने ट्रंप का नाम नहीं लिया, चीन का नाम नहीं लिया। यह भी नहीं बोले कि किसी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। पहलगाम में जिसने हमला कराया, उसके (आसिम मुनीर के) साथ बैठकर ट्रंप लंच कर रहे हैं। और ये कह रहे हैं कि हमें बड़ी सफलता मिली है? कौन सी सफलता मिली है?
राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने 30-32 बार यह बोला है कि उन्होंने युद्धविराम करवाया। ट्रंप ने यह भी बोला कि हिंदुस्तान के पांच जहाज गिरे। अब ट्रंप ने बोला है कि 25 प्रतिशत शुल्क लगाऊंगा। क्या किसी ने सवाल पूछा कि नरेन्द्र मोदी जी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं।