Malegaon blast verdict : मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी 7 आरोपियों को गुरुवार को बरी कर दिया। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 17 साल बाद सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। महाराष्ट्र सरकार 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी। अगर वे सुप्रीम कोर्ट नहीं जाते हैं तो क्या यह आतंकवाद पर पाखंड नहीं होगा?
उन्होंने कहा कि आरोपियों को बरी करने के आदेश की बिना किसी धर्म या जातिगत पक्षपात के समीक्षा की जानी चाहिए। फैसला आने में 17 साल के लंबे इंतजार का जिक्र करते हुए जलील ने कहा कि ऐसे मामलों में फैसले जल्द सुनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि एक दशक से ज़्यादा इंतजार के बाद भी, हमें अब नहीं पता कि धमाकों में किसका हाथ था।