पाक सेना ने अपनी वायु रक्षा इकाई के दो हजार से अधिक सैनिकों को तैनात कर दिया है। इनके ऊपर चार डिवीजन मुख्यालय व 10 ब्रिगेड मुख्यालय कमान कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आदेश पर पाक सेना कभी भी कार्रवाई को शुरू कर सकती है। वहीं भारतीय सेना ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सेना के बड़े अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं तथा भारतीय वायुसेना भी सतर्क है।
मिलने वाली जानकारी के मुताबिक, जम्मू सीमा पर भी टैंकों की तैनाती की जा चुकी है तथा भीतरी क्षेत्रों से बोफोर्स तोपों को एलओसी के उन स्थानों पर तैनात किया जाने लगा है जहां से पाक कब्जे वाले कश्मीर में अंदर तक मार की जा सके।