नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। रावत ने कहा कि देश को हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है।
रावत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। हमें हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वह नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
उन्होंने बताया कि सेना के जवानों को सुंदरबनी सेक्टर में केरी बटाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास 'संदिग्ध गतिविधियों’ की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिस पर भारतीय सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।