पाक की हैवानियत, PoK जाने से डरने लगे लोग

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (15:43 IST)
नई दिल्ली। पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाक की करतूतों की लगातार पोल खुल रही है। लोगों पर पाकिस्तानी सेना के जुल्मोसितम की कहानी अब जगजाहिर हो चुकी है, लेकिन अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बगावत का झंडा बुलंद होने लगा है। वीडियो से लगातार खुलासे हो रहे हैं कि किस तरह वहां के लोग अपने हुक्मरानों से परेशान हैं और पीओके को भारत में शामिल करने की बात कह रहे हैं।
 
पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ बगावत के सुर तेज होने लगे हैं। पीओके में हो रही एक रैली में कश्मीर नेशनल पार्टी के नेता तौसीर जिलानी का भाषण सामने आया है, जिसमें वो पीओके को भारत में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
 
पाक अधिकृत कश्मीर में आजादी की मांग और पाक सेना की बर्बरता की खबर आने के बाद भारत से पीओके जाने वालों में बहुत कमी आई है। सोमवार को भारत का एक भी नागरिक पीओके नहीं गया। इतना ही नहीं पाकिस्तान से भारत अपने रिश्तेदारों से मिलने आए लोग भी वापस जाने में घबरा रहे हैं। वो लोग पीओके में खराब हालात के बाद से दहशत में है।
 
 
दरअसल जिस कश्मीर को पाकिस्तान दुनिया के सामने आजाद कश्मीर कहता है। उसे पाकिस्तान ने अपना गुलाम बना रखा है। पाकिस्तानी फौज वहां की अवाम पर कई जुल्म करती है। कुछ दिनों पहले ही POK में पाकिस्तानी फौज के जरिये वहां के लोगों पर ढाए जाने वाले जुल्मों की तस्वीरें पूरे देश ने देखी। (khabar.ibnlive.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें