नई दिल्ली। बालाकोट में सेना के जवानों पर आतंकियों द्वारा किए गए कायाराना हमले के बाद भारत ने पीओके स्थित बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान ने हवाई सीमा पर रोक लगा दी। इसका असर एयर इंडिया पर पड़ा और उसे हर दिन करीब 6 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पाक हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण नई दिल्ली से यूरोप, अमेरिका और गल्फ देशों जाने वालीं उड़ानों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। दिल्ली से अमेरिका की उड़ान 2-3 घंटे का ज्यादा समय ले रही है। यूरोप जाने वाले विमानों को 2 घंटे का अतिरिक्त समय लग रहा है।