नोटिस में खरीद के कुछ पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वकील शेखर कुमार द्वारा दायर आवेदन में धोनी ने कहा, ‘यह आवेदन आवेदक (धोनी) द्वारा अपने अधिकारों की रक्षा, मालिकाना हक और पेंटहाउस अपार्टमेंट का कब्जा पाने के लिए दायर किया गया है, जो आम्रपाली सफायर-1 में स्थित है....और जिसे 31 अगस्त, 2009 को एक समझौते के तहत उन्हें बेचे जाने पर सहमति हई थी।’
शीर्ष अदालत 30 अप्रैल को आम्रपाली मामले पर सुनवाई करेगी। धोनी ने कहा कि शीर्ष अदालत ने पिछले साल 5 दिसंबर को फोरेंसिक ऑडिटर्स को निर्देश दिया था कि वे घर खरीदारों को अलग-अलग नोटिस जारी करें, जिन्होंने फ्लैट की कुल राशि पर फ्लैट बुक किए थे।