Jammu and Kashmir : कश्मीर पर पाकिस्तान के जहरीले बोल, भारत ने लताड़ा- Pok पर अवैध कब्जा, जल्द करे खाली
पाकिस्तान ने कश्मीर पर एक फिर जहर उगला है। भारत ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि उसने पीओके पर अवैध कब्जा कर रखा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत और हिन्दू धर्म को लेकर भी बयान दिया है। मुनीर ने ओवरसीज लोगों के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस था और रहेगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत पाकिस्तान के सभी बड़े नेता मौजूद थे। पाकिस्तान के सेना प्रमुख के इस आक्रामक रुख से दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव और भी गहरा हो सकता है। भारत-पाक संबंधों में कश्मीर एक संवेदनशील और विवादास्पद विषय रहा है।
इस्लाम, कलमा और मक्का-मदीना
मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे को कभी नहीं भूलेगा और कश्मीर के लोगों का समर्थन करता रहेगा। उनके भाषण का लब्बोलुआब इस्लाम, कलमा, मक्का-मदीना रहे। पूरे पाकिस्तान में जनरल मुनीर को 'मुल्ला जनरल' भी कहा जाता है। जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को आपको जरूर सुनानी है। ताकि वो पाकिस्तान की कहानी न भूलें।