पोरबंदर। पाकिस्तान मरीन सुरक्षा एजेंसी ने दिवाली से एक दिन पहले बुधवार को गुजरात के कच्छ जिले में स्थित जखौ तट से दूर अंतरराष्ट्रीय जल सीमा के पास से चार भारतीय नौकाओं और इन पर सवार 25 मछुआरों को पकड़ लिया।
इनमें से तीन नौकाएं पोरबंदर और एक ओखा से अरब सागर में मछली पकड़ने गई थी। राष्ट्रीय मछुआरा मंच के सचिव मनीष लोढारी ने बताया कि इन नौकाओं को आज सुबह पकड़ा गया तथा इन्हें कराची ले जाया गया है।
गत 11 अक्टूबर को पाकिस्तान मरीन ने इसी तरह से पकड़ी गई चार भारतीय नौकाओं और इन पर सवार 24 मछुआरों को छोड़ दिया था। (वार्ता)