उन्होंने कहा कि मैंने अभी हाल पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक से भी बात की है और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया और उन्हें बुधवार रात भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी। भारत का इरादा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम रखने का है, लेकिन हम निश्चित रूप से आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पर बेझिझक घूमने और हमारे देश के नागरिकों पर हमला करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।" उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तानी सेना हमारे साथ सहयोग करेगी।