जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर में एलओसी (LoC) पर कई भारतीय सैनिक तथा नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की है।
इस गोलाबारी में 1 नागरिक की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। इस ओर काफी नुकसान हुआ है। इस पर भारतीय सेना ने जबावी कार्रवाई करते हुए जब तोपखानों के मुहं खोले तो उस पार भारी तबाही मचा दी गई।
कश्मीर में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के दौरे के दौरान एलओसी पर हालात बिगाड़ने की साजिश को जारी रखते हुए पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे मच्छेल (कुपवाड़ा) सेक्टर में बुधवार को भारतीय सैन्य व नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी की।
भारतीय जवानों ने इस पर तंगधार के सामने नीलम घाटी में स्थित दुदनियाल में पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया, जिस पर पाकिस्तानी सेना की बंदूकें पूरी तरह खामोश हो गई थीं।
कुपवाड़ा से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि आज तड़के एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों ने कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर में भारतीय नागरिक व सैन्य ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी।
हालांकि, इस खबर के लिखे जाने तक पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी प्रकार का सैन्य नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन इसमें तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पाकिस्तानी गोलाबारी में 10 लोग जख्मी हुए।
इन सभी को पाकिस्तानी गोलाबारी के बीच ही सेना और पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां एक ग्रामीण को डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 65 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ खान के रूप में हुई है। अन्य 9 घायलों में 2 भारतीय जवान व 2 बच्चे हैं। सभी घायलों की हालत नाजुक किंतु स्थिर बताई जा रही है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने मच्छेल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा जंगबंदी के उल्लंघन की पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नागिक व सैन्य ठिकानों पर गोलाबारी की है।
अग्रिम नागरिक बस्तियों में कुछ नुकसान हुआ है। एक नागरिक की मौत हुई है। भारतीय जवानों ने भी जवाबी प्रहार करते हुए पाकस्तानी सेना के ठिकानों व उसकी निगरानी में चलने वाले आतंकी लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया है।
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उसका तत्काल कोई पक्का ब्योरा नहीं मिला है।