कच्‍छ में मिली गुमनाम पाकिस्तानी बोट

शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (10:23 IST)
कच्च। गुजरात के कच्छ में एक गुमनाम पाकिस्तानी वोट मिलने से सुरक्षा अधिकारी सकते में हैं। बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) के अनुसार यह बोड 'हरामी नाला' के पास पाई गई। जवान मामले की जांच कर रहे हैं।
 
अरब सागर से लगे गुजरात के क्रीकों यानि संकड़ी खाड़ियों के 4050 वर्ग किलोमीटर के मकड़जाल की चौकसी कर रही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए छोटे से हरामी नाले को काबू करना सबसे चुनौतीपूर्ण काम है।
 
हरामी नाला दरअसल भारत-पाक सीमा के वर्टिगल लाईन से पाकिस्तान की तरफ से निकलता है। भारत की जमीन पर करीब 21 किमी चलने के बाद फिर पाक में घुस जाती है।
 
बीएसएफ के लिए मुसीबत यह है कि यह नाला भारत के सामरिक लिहाज से सबसे अहम 1175 पोस्टों से सिर्फ पांच किमी की दूरी पर है।
 
यहां भौगोलिक हालात पाक के पक्ष में है, क्योंकि सीमा के उस पार पाकिस्तान के सिंध इलाके में क्रीकों और दलदली जमीन की वह समस्या नहीं, जो भारत की तरफ है।
 
सीमा के उस पार करीब दस किमी पर ही पाकिस्तान के गांवों की घनी आबादी है। इस हालात में सबसे बड़ा खतरा है कि पाकिस्तानी फौज मछुआरों के भेष में आकर भारतीय जमीन पर कब्जा जमा लें तो बीएसएफ अपने लड़ाकू नावों से यहां सीधे नहीं पहुंच सकती।
 
यही वजह है कि बीएसएफ को इन क्रीकों के बीच अति विकट परिस्थितियों के बावजूद एक बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) कायम करनी पड़ी, जहां 16 से 20 जवानों की टुकड़ी हमेशा मौजूद रहती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें