अमृतसर में हवा में ही मार गिराई पाकिस्‍तानी मिसाइल, ऐसे कर दी टुकड़े टुकड़े: भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 मई 2025 (13:50 IST)
भारतीय सेना की रक्षा प्रणाली ने अमृतसर पर किए एक पाकिस्‍तान मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया। दरअसल, अमृतसर के पास पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइल को भारतीय सेना की हवाई रक्षा प्रणाली ने इस मिसाइल को हवा में मार गिराया। इतना ही नहीं, सेना ने इस मिसाइल को इंटरसेप्ट कर इसे तीन टुकड़ों में तोड़ दिया। इस टूटी हुई मिसाइल के अवशेष पंजाब के चितवा क्षेत्र के पास बरामद किए गए हैं। इन अवशेषों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों को सौंप दिया गया है, ताकि इसकी तकनीकी विशेषताओं की जांच की जा सके।

क्या है पूरी घटना : सोशल मीडिया में यह घटना वायरल हो रही है। दरअसल, 8 मई 2025 को सुबह करीब 11:43 बजे, पाकिस्तान की ओर से एक मिसाइल भारतीय सीमा की ओर दागी गई, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने तुरंत भांप लिया। माना जा रहा है कि यह मिसाइल फोर्थ जनरेशन की चीनी तकनीक पर आधारित थी। भारतीय एंटी-मिसाइल सिस्टम ने इसे हवा में ही नष्ट कर दिया, जिसके बाद इसके टुकड़े अमृतसर के पास चितवा में मिले। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई ने किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया।

ऐसे दिया मिशन को अंजाम : यह घटना भारत की उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों, जैसे एस-400 और आकाश मिसाइल सिस्टम, की क्षमता को दर्शाती है। हाल ही में भारत ने अपनी हवाई रक्षा को और मजबूत करने के लिए रूस से Igla-S मिसाइलें भी हासिल की हैं, जो कम दूरी के हवाई खतरों को नष्ट करने में सक्षम हैं। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत किसी भी हवाई हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सोशल में चर्चा में आई घटना : घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। लोग जमकर भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ने भारतीय सेना की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, वहीं कुछ ने इसे पाकिस्तान की 'कायराना हरकत' करार दिया। एक यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान केवल निर्दोषों पर हमला करना जानता है, लेकिन भारत का डिफेंस सिस्टम हर बार उनकी साजिश को नाकाम कर देता है।

क्‍या है ऑपरेशन सिंदूर कनेक्‍शन : यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले शामिल हैं। पाकिस्तान ने इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ दावों में इसे भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि इस घटना की अधिकारिक पुष्‍टि रक्षा मंत्रालय या किसी अधिकृत एजेंसी ने नहीं की है।

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा : मिसाइल के अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि इसकी तकनीकी क्षमता, उत्पत्ति, और संभावित चीनी कनेक्शन की पुष्टि की जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मिसाइल कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल हो सकती है, जैसी कि पाकिस्तान ने हाल ही में परीक्षण की थी। भारतीय सेना ने इस घटना के बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है और किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें