दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्‍तार, बड़ी साजिश को देना चाहता था अंजाम, AK-47 राइफल, हथियार और गोला-बारूद बरामद

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (10:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मीनगर से पहले एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। आतंकी के पास एके-47 भी बरामद हुई है। खबरों के मुताबिक यह फर्जी आईडी के सहारे दिल्ली में रह रहा था।
 
कुछ दिनों पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है। खबरों के मुताबिक आतंकी का नाम मोहमद अशरफ है।

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पहचान पत्र हासिल किया। वह भारतीय नागरिक के तौर पर रह रहा था।
 
उसके पास से एके-47 रायफल, अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, अशरफ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी