पंजाब में पार्टी चिह्न पर नहीं लड़े जाएंगे पंचायत चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (19:34 IST)
Panchayat elections will not be fought on party symbol in Punjab : पंजाब के मंत्रिमंडल ने सरपंच और पंच के चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्नों पर नहीं लड़े जाने को लेकर नियमों में संशोधन का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की यह बैठक आयोजित की गई।
ALSO READ: पंजाब में कंगना रनौत के खिलाफ AAP ने किया प्रदर्शन, लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग
राज्य के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। चीमा ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य गांवों में आपसी भाईचारे को और मजबूत करना है। चीमा ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, इससे पहले, सरपंच और पंच के चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न पर लड़े जा सकते थे। लेकिन कैबिनेट ने फैसला किया कि अब आगामी पंचायत चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न के बिना लड़े जाएंगे।
ALSO READ: नशामुक्त गांवों को विशेष अनुदान देगी पंजाब सरकार, सीएम भगवंत मान ने की घोषणा
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा, पंजाब पंचायत चुनाव नियम, 1994 की धारा 12 में संशोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब गांवों में सरपंच और पंच के चुनाव राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं होंगे। चीमा ने कहा कि सरपंच और पंच चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा केवल निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्नों का ही प्रयोग किया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख