पुराने फोनों में 'पैनिक बटन' लगाना असंभव

मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (08:53 IST)
नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों ने पुराने मोबाइल फोनों फोन में पैनिक बटन लगाने से अपने हाथ खड़े करते हुए सोमवार को कहा कि इस फीचर को नए फोनों में तो जोड़ा जा सकता है, लेकिन मौजूदा फोन में ऐसा कर पाना संभव नहीं है।

 
दूरसंचार विभाग ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोबाइल फोन कंपनियों से इस्तेमाल हो रहे मोबाइल फोनों में भी पैनिक बटन लगाने की अपील की थी। मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन इंडियन सेलुलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा, ' वर्तमान में इस्तेमाल हो रहे 75 करोड़ मोबाइल फोन में पैनिक बटन लगा पाना संभव नहीं है।'
 
उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में वर्ष 2017 से देश में निर्मित या आयातित सभी नए  मोबाइल फोन में पैनिक बटन लगाने तथा 2018 से जीपीएस के इस्तेमाल को अनिवार्य करने की घोषणा की थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें