धर्मांतरण मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा

सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (08:36 IST)
नई दिल्ली। धर्मांतरण के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में जवाब मांग रहा है, वहीं सरकार का कहना है कि इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से जवाब कौन देगा, इसका फैसला सरकार करेगी, न की विपक्ष। इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में आज भी विपक्ष के हंगामे के पूरे आसार हैं।


* विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बज कर करीब पांच मिनट पर तीन बजे तक के लिए स्थगित।

* हंगामे के बाद राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित।
* प्रधानमंत्री चर्चा से भाग रहे हैं: कांग्रेस
 
* सूत्रों ने अनुसार राज्यसभा में आज नरेंद्र मोदी धर्मांतरण के मुद्दे पर बयान दे सकते हैं।

* लेफ्ट ने स्थगन प्रस्ताव देकर भागवत के बयान पर चर्चा कराने की मांग का नोटिस दिया।
* लोकसभा में मोहन भागवत के बयान पर हंगामा, लेफ्ट ने चर्चा के लिए नोटिस दिया।
* लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही शुरू।
 
सरकार धर्मांतरण के मसले पर संसद में चर्चा के लिए तो तैयार है लेकिन वह विपक्ष की इस मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है कि इस मुद्दे पर केवल नरेंद्र मोदी ही जवाब देंगें।
  
संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने उम्मीद जताई है कि संसद के बचे हुए दो कार्यदिवसों में बीमा विधेयक और कोल विधेयक समेत अन्य महत्वपूर्व विधेयक पारित हो जाएंगे।
 
राज्यसभा में आज बीमा और कोल विधेयक पेश किया जाना है, लेकिन विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सरकार इसे सदन में पेश कर पाएगी या नहीं इसमें अभी संशय है। हालांकि लोकसभा में लोकपाल और लोकायुक्त (संसोधन) विधेयक आज पेश किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें