संसद में बवाल, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (11:08 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को भी सदन की शुरुआत हंगामेदार रही। कांग्रेस सांसद आज भी सदन में प्लेकार्ड लेकर आए। संसद से जुड़ी हर जानकारी...



* भोजनावकाश से आधे घंटे पहले लोकसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक स्थगित।
* दोपहर 2 बजे सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक। बैठक में होगी गतिरोध पर चर्चा।

* राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित।
* राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी नहीं थमा हंगामा।
* राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित।
* केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा, विपक्ष ने नोटिस नहीं दिया।
* कांग्रेस ने मांगा पीएम से जवाब।
* कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सरकार की याददाश्त पर उठाए सवाल।
* राज्यसभा में भी हंगामा।

* अध्यक्ष ने शोर शराबे में ही प्रश्नकाल की पूरी कार्यवाही चलाई।
* इस दौरान कंपनी बोर्ड में महिला निदेशक, चाय अनुसंधान और विकास केंद्र, महिला एवं बाल अधिकारों का उल्लंघन, विमान दुर्घटना, राज्यों को विशेष पैकेज, आयुष संबंधी एनएसएसओ सर्वेक्षण आदि विषयों पर सदस्यों ने सवाल पूछा और संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए।
* लोकसभा में सदन में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू का बयान, कांग्रेस तमाशा कर रही है।
* कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए-नायडू
* नायडू का सवाल, क्या सदन लाचार है?
* हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी।
* लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खारिज किया प्रस्ताव।
* कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, वेणगुपाल और वीरप्पा मोइली ने ललित मोदी और व्यापमं के मुद्दे पर सदन में स्थगन प्रस्ताव रखा।
* विपक्ष की प्रधानमंत्री से मांग, मन की बात बंद करो, काम की बात शुरू करो।
* प्ले कार्ड लेकर फिर सदन में आए कांग्रेसी सांसद, स्पीकर नाराज।
* विपक्ष सांसदों ने लोकसभा में किया भारी हंगामा।

* संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू।

वेबदुनिया पर पढ़ें