संसद में बुधवार का दिन...

बुधवार, 19 जुलाई 2017 (11:17 IST)
नई दिल्ली। संसद में किसानों के मुद्दे पर बुधवार को विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न हुई। लोकसभा में तो प्रश्नकाल नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। संसद से जुड़ी हर जानकारी... 

* लोकसभा में तो प्रश्नकाल नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
* लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा। 
* विपक्ष ने इस मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। 
* कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संसद में उठाया किसानों की खुदकुशी का मामला। 
* दिग्विजय ने कहा, किसानों के मुद्दे पर सरकार मौन।

वेबदुनिया पर पढ़ें