हंगामे की वजह से नहीं चली संसद, कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (11:50 IST)
नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामे के बीच बुधवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा की 18 बैठकें हुईं और सदन का कार्य निष्पादन 82 प्रतिशत रहा, वहीं व्यवधान के कारण 18 घंटे 48 मिनट का समय व्यर्थ गया।
 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'यह सत्र 29 नवंबर से शुरू हुआ और इस दौरान कुल 18 बैठकें हुई जो 83 घंटे 12 मिनट तक चलीं। उन्होंने बताया कि सत्र के आरंभ में सदन के तीन सदस्यों ने 29 और 30 नवंबर को शपथ ली। बिरला ने कहा कि इस सत्र में महत्वपूर्ण वित्तीय और विधायी कार्य निपटाये गए और इस दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किये गए और 9 विधेयक पारित हुए।
 
शीतकालीन सत्र निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलना था लेकिन इसे एक दिन पहले 22 दिसंबर को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया।
 
Koo App
Lok Sabha adjourned sine die ahead of schedule - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 22 Dec 2021
राज्यसभा में भी कार्यवाही 1 दिन पहले ही स्थगित : सभा की कार्यवाही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए।
 
इसके बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक अखबार की खबर का हवाला देकर अयोध्या से संबंधित एक मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन नायडू ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। सभापति ने खड़गे से कहा कि मुद्दे को उठाने के लिए उन्हें नोटिस देना चाहिए था। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
Koo App
M. Venkaiah Naidu adjourns #RajyaSabha sine die. - IANS (@IANS) 22 Dec 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी