नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा जो दस अगस्त तक चलेगा।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। इस सत्र के दौरान कुल 18 कार्य दिवस होंगे। संसद का पिछला सत्र (बजट सत्र) विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रहा था, जिससे कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित नहीं हो पाए थे। यह देखते हुए मानसून सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा।