ट्विटर पर सोनम महाजन नामक एक एकाउंट से लिखा गया कि यदि रसूल भारत का राष्ट्रगान नहीं गा सकते तो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी नहीं पहननी चाहिए। मोहित गुलाटी ने परवेज की इस हरकत को शर्मनाक बताया। लोकेन्द्रसिंह ने लिखा कि रसूल के लिए राष्ट्रगान से ज्यादा महत्वपूर्ण च्यूइंगम चबाना है।