पतंजलि आयुर्वेद का कारनामा, चौंक जाएंगे...

शनिवार, 25 जून 2016 (18:31 IST)
विजयवाड़ा। बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद द्वारा दलिए से लेकर दवाई तक सब कुछ बनाया जा रहा है। मगर ये उत्पाद कितने भरोसेमंद है, इसका उदाहरण आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में देखने को मिला। यहां एक दुकान से खरीदे गए पतंजलि उत्पाद की उत्पादन तिथि ही गलत लिखी गई। 
दरअसल, हाल ही में एक ग्राहक पतंजलि आयुर्वेद की दुकान पर एक उत्पाद खरीदने गया। उसने सामान खरीदा, लेकिन जैसे ही उसने उत्पाद पर निर्माण की तिथि देखी तो वह चौंक गया। उस उत्पाद पर निर्माण की तिथि 20 अक्टूबर, 2016 अंकित थी, जबकि समाप्ति की तिथि 19 अक्टूबर, 2016 लिखी हुई थी। ग्राहक ने जब दुकानदार का ध्यान उत्पाद पर लिखी तिथि के बारे में बताया तो उसने संबंधित उत्पाद तत्काल ग्राहक से छीन लिया और कहा कि यह प्रिंटिंग की गलती है। हालांकि तब तक ग्राहक उस उत्पाद की फोटो ले चुका था। 
 
सवाल यह है कि अभी 19 अक्टूबर आने में लगभग चार माह का समय है, ऐसे में यह तिथि क्यों लिखी गई है। क्या अन्य उत्पादों के साथ भी ऐसा ही होता है? इस उत्पाद के निर्माण तिथि के अनुसार ठीक एक साल बाद इसकी समाप्ति तिथि है। यदि यह मान लिया जाए कि यह उत्पाद जून में बना है, ऐसे क्या अक्टूबर 17 तक क्या यह उत्पाद पूर्ण गुणवत्ता का रहेगा?

वेबदुनिया पर पढ़ें