श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीडीपी ने भाजपा के साथ सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। पीडीपी ने अपनी कुछ शर्ते भाजपा के समक्ष रखी हैं। यदि भाजपा उन शर्तो को मान ले तो पीडीपी उसके साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच औपचारिक बातचीत की शुरुआत भी हो चुकी है।
हालांकि दूसरी ओर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भाजपा सुप्रीमो अमित शाह के निवास पर चल रही है। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा, तीन महासचिवों, तीन पूर्व राज्य अध्यक्ष समेत केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को बुलाया अमित शाह ने बैठक के लिए बुलाया था। इस बैठक में प्रदेश के प्रभारी राम माधव भी मौजूद होंगे और सरकार बनाने को लेकर सभी विकल्पों पर चर्चा होगी। अभी भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
गौरतलब है कि हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव परिणाम में पीडीपी को 28 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है। तीसरे नंबर पर 15 सीटों के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस है, वहीं कांग्रेस 12 सीटों के साथ चौथी बड़ी पार्टी है।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए दो हफ्ते गुजर चुके हैं, लेकिन त्रिशंकु विधानसभा होने की वजह से अब तक राज्य में नई सरकार नहीं बन सकी है। नतीजे आने के बाद से ही सरकार बनाने को लेकर अलग-अलग पार्टियों के बीच लगातार वार्ता हो रही है, लेकिन गठबंधन पर तकरार अभी भी जारी है।