योग सीख रहीं हैं चीन की प्रथम महिला

शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (08:25 IST)
नई दिल्ली। चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन योग सीख रहीं हैं और उसका अभ्यास भी करती हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से कहा कि चीन में योग बहुत लोकप्रिय हो रहा है और उनकी पत्नी भी इसे सीखती हैं और इसका अभ्यास करती हैं।

सुमित्रा महाजन ने शी से मुलाकात के दौरान चरित्र निर्माण में योग की भूमिका और आध्यात्मिकता, अच्छे मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य पर जोर दिया।

स्पीकर ने चीनी राष्ट्रपति से द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी, संस्कृति, युवा विकास से लेकर स्वच्छ उर्जा और योग तक अनेक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों में युवाओं की संख्या अच्छी है और इसलिए युवा विनिमय कार्यक्रमों को लागू करने तथा बढ़ावा देने की जरूरत है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवा विकास और कौशल विकास प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं जो निकट भविष्य में देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का रास्ता साफ करेंगे।

लोकसभा सचिवालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक सुमित्रा महाजन ने चीनी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को महेश्वरी दुपट्टा तथा दीवार पर लटकाने की मोर की कलाकृति भेंट की। लियुयान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य भारतीय नेताओं से भी भेंट की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें