स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि चीन से निकाले जाने वाले नागरिकों के लिए दिल्ली में दो विशेष शिविर बनाए गए हैं, जहां उन्हें दूसरे लोगों से अलग रखा जाएगा। एक शिविर मानेसर में बनाया गया है, जिसका संचालन सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा द्वारा किया जा रहा है। वहां पुरुषों को रखा जाएगा। दूसरा शिविर छावला कैंप में बनाया गया है, जिसका संचालन आईटीबीपी द्वारा किया जा रहा है और वहां महिलाओं को रखा जाएगा।
मंत्रालय ने बताया कि वायरस के संक्रमण के बाद लक्षण सामने आने में 14 दिन का समय लगता है। इसलिए चीन से लोगों को स्वदेश लाने के बाद सीधे शिविरों में भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें चिकित्सकों की नियमित निगरानी में रखा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
शुक्रवार दोपहर बाद 1.17 बजे एयर इंडिया की विशेष उड़ान दिल्ली से रवाना हुई। जम्बो बोइंग 747 विमान वुहान पहुंच चुका है। इस डबल डेकर विमान में 423 सीटें हैं। इसमें 5 पायलट और 15 केबिन क्रू के साथ दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टर और एयर इंडिया के एक पैरामेडिकल कर्मचारी को भी भेजा गया है। इंजीनियरों एवं सुरक्षाकर्मियों के एक दल को भी विमान में भेजा गया है।
वुहान से निकाले गए यात्रियों को विमान में कोई सेवा प्रदान नहीं की जाएगी। उनकी सीट पर पहले से ही खाने के पैकेट और मास्क रखे होंगे। इस प्रकार चालक दल के सदस्यों का उनसे संपर्क नहीं होगा, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं रहेगा।