उसने फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ के रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति विभु बाखरू ने कहा, इस अदालत का मानना है कि भले ही सही हो या गलत, यदि संविधान के अनुच्छेद 19 (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) को बरकरार रखना है तो लोगों को सहिष्णु होना पड़ेगा।