राष्ट्रीय हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने याचिका में आरोप लगाया कि फिल्म हिन्दू समुदाय की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। रामायण का मजाक उड़ाया गया है। दूसरी ओर, नेपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है।
काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सीता माता को लेकर दिखाए गए तथ्यों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा सीता माता नेपाल की थीं। इस बीच, नेपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के खिलाफ जमकर टिप्पणिया कीं। नवनीत राय ने लिखा- यह हमारी रामायण के साथ सबसे बड़ा मजाक है।
दूसरी ओर, गोविंद प्रताप सिंह ने मनोज मुंतशिर की फिल्म के डायलॉग के लिए काफी खिंचाई की। सिंह ने लिखा- फिल्म में एक सीन है। इसमें हनुमान जी की पूंछ पर आग लगाई जाती है। रावण का बेटा: 'जली न..जिसकी जलती है..'। हनुमान जी का किरदार : 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की.' मनोज शुक्ला.. का संवाद लिखे हो! हद है...