Petrol Diesel Price: पटना में पेट्रोल 107 व भोपाल में 108 रु. लीटर, जानें आपके शहर के ताजा भाव

गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (10:43 IST)
Petrol Diesel Price: हर रोज भारतीय तेल कंपनियों द्वारा  पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतें अपडेट की जाती हैं। आज 24 अगस्त के लेटेस्ट अपडेट (latest update) के मुताबिक पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।
 
दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है। दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए लीटर से कम है तो वहीं बिहार के इलाकों में ये 100 रुपए के पार हैं। अब हम देखते हैं कि दिल्ली, मुंबई से यूपी-बिहार के अलग-अलग इलाकों में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव?
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 और डीजल 90.05, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 और डीजल 87.89, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26, हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 और डीजल 97.82, जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, भोपाल में पेट्रोल 108.65 और डीजल 93.90, इंदौर में पेट्रोल 108.66 और डीजल 93.94 रुपए प्रति लीटर के भाव चल रहा है।
 
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by में Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी