देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 4 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। यह 6 जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में 2 रुपए की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गए थे।
कर में बदलाव को छोड़ दिया जाए तो इस साल 15 जनवरी के बाद यह सबसे बड़ी वृद्धि है। दिल्ली में डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 65.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 8 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। कराधान से इतर कारणों से यह 22 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। पिछले 2 दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल 39-39 पैसे महंगा हो चुका है।