उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई 2019 के बजट में पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपए कर बढ़ाने से अगले दिन इनके दाम अचानक चढ़े थे। कोलकाता में पेट्रोल 74.58 रुपए, मुंबई में 77.60 रुपए और चेन्नई में 74.73 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
डीजल कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 5-5 पैसे सस्ता हुआ। एक लीटर डीजल आज कोलकाता में 67.14 रुपए, मुंबई में 67.93 रुपए और चेन्नई में 68.45 रुपए का बिका।