महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल रहा स्थिर, ये रहे 4 महानगरों में भाव...

Webdunia
गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (09:36 IST)
नई दिल्‍ली। कच्चे तेल के दाम में सुस्ती के बीच अधिकांश दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी होती रही है, हालांकि कल दाम स्थिर रहने के बाद आज इसकी कीमत में इजाफा हो गया। जबकि डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 81.83 रुपए प्रति लीटर और वहीं डीजल अपने पिछले भाव 73.56 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 9 पैसे बढ़कर 88.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.11 रुपए प्रति लीटर हो गए।

बेंगलुरु में पेट्रोल के भाव 10 पैसे बढ़कर 84.49 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए, जबकि डीजल पिछले भाव 77.88 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे बढ़कर 83.33 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल अपने पुराने भाव 77.06 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।

वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 9 पैसे बढ़कर 84.82 रुपए प्रति लीटर हो गए, जबकि डीजल वहीं कल के भाव 78.86 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। गौरतल‍ब है कि बीते 16 अगस्त के बाद 2 दिन बुधवार 19 अगस्त और 25 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 10 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख